
धनबाद// घटनास्थल पर लायन आर्डर संभालने के लिए अनेक थाने के प्रभारी रहे मौजूद। डीएसपी के आने के बाद मामला हुआ शांत। पुरस्कृत किए जाने वाले छात्र की हुई पिटाई। कुछ दिन पहले यह सभी छात्र मिलकर झट मार को पड़कर किया था पुलिस के हवाले। अवैध वसूली करने में पुलिस को हो रही थी परेशानी : पीड़ित लोहा चोरी, बालू चोरी, कोयला चोरी कराने का पुलिस पर लगाया आरोप सोशल मीडिया पर पुलिस को बंधक बनाए जाने का वीडियो किया गया वायरल ।
घटना 8 सितंबर 2025 दिन सोमवार की है। आरोप है कि, गोविंदपुर थाना अंतर्गत खड़काबाद जीटी रोड के किनारे अनेक छात्र बैठकर आपस में कुछ वार्तालाप कर रहा था। गोविंदपुर थाने की पेट्रोलिंग टीम ने वहां बैठे छात्रों पर बेवजह लाठी चार्ज कर दिया, बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी ।जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को चारों ओर से घेर लिया। स्थिति को भांपते हुए निरसा थाना, गोविंदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। डीएसपी शंकर कामति स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे एवं मीडिया कर्मी से बचते हुए घायल छात्रों को लेकर इलाज करने के लिए निकल गए।
ग्रामीण मांग कर रहे थे कि दोषी पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। पूर्व जिला परिषद सदस्य वर्तमान में जे एल के एम नेता अब्दुल मन्नान के घर में वार्ता हुई जिसमें दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने का मौखिक अस्वासन डी एस पी शंकर कांमति के द्वारा दिया गया। इसके पूर्व में भी गोविंदपुर थाना के पुलिस पर बेवजह पिटाई करने का आरोप ईस्ट इंडिया मोड़ के समीप लगा था जिसमें अनेक पुलिसकर्मीयो को लाइन हाजिर किया गया था। एक अन्य मामले में तीन पुलिसकर्मीयो को बेवजह रात्रि में तिलबानी गांव में घर घुसने के आरोप में बर्खास्त किया जा चुका है।