देवघर में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार अपने चंद पूंजीपतियों मित्रों के लिए नित नए नियम बनाकर गरीबों के हक एवं अधिकार को हड़पने का प्रयास कर रही है।

आज अडानी को कोयले के खदान दिए जा रहे हैं गरीब मजदूरों की जमीन को ओने-पोने भाव में उन्हें अपना व्यापार बढ़ाने के लिए दिया जा रहा है। गोड्डा में अडानी पावर प्लांट में किसानों की जमीन ली गई। यहां के कोयले खदान दिए गए और सारी बिजली बांग्लादेश को दिया जाता है। एक छटाक झारखंड को बिजली नहीं मिलता है। इसकी लड़ाई हम लड़ रहे हैं। हमारे नेता राहुल गांधी की हर बात आज सच साबित हो रही है और उनके संघर्ष बेहतर रंग ला रहे हैं। संविधान में दिए गए सभी जाति वर्गों के आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं। इनके जाति जनगणना कराने के आंदोलन के सामने केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और जाति जनगणना की स्वीकृति देनी पड़ी। गत दिनों देश के पहलगाम में आतंकी घटना घटी ,हमारे नेता राहुल गांधी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के साथ पूरा विपक्ष ने सरकार को एक मत समर्थन दिया ताकि आतंकवाद का खत्मा हो सके। लेकिन दुख की बात है कि हमारे सेना का पराक्रम से आतंकवादियों पर की जा रही कार्यवाही को रोकने का निर्देश अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा मिलता है। ऐसी स्थिति में पूरा देश फिर से कांग्रेस को याद कर रहा है, इंदिरा गांधी को याद कर रहा है। आगे प्रदीप यादव ने कहा कि संविधान से छेड़छाड़ लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है और कांग्रेस इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।