
देवघर नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त के निर्देशानुसार उप नगर आयुक्त की अध्य्क्षता में बैठक की गई , जिसमे मुख्य रूप से राजस्व संग्रहण को बढ़ाने के लिए आदेश दिया गया। एसपीएस टीम को सितम्बर माह के आने वाले सप्ताह में 40 लाख का टारगेट दिया गया , टारगेट पुरा नही होने पर नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी वहीं निगम के रेवेन्यू इंस्पेक्टर को अपने अपने वार्ड का सर्वे करके 3 दिनों में प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे, सितम्बर माह में टॉप 100 डिफ़ॉल्टरो का अकॉउंट फ्रीज करने की प्रकिया सुनिश्चित की जाए एवं Sps को आदेश दिया गया कि 2 दिनों में अभी तक जिनके अकॉउंट फ्रीज़ हुआ है उनका अधतन प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करंगे। निगम क्षेत्र में ऐसे डिफ़ॉल्टरो को चिन्हित किया जाएगा जो कि टैक्स देने के नाम पर चेक देते है और वह बार बार बाउंस हो जाता है उन पर लीगल कार्यवाही करने की प्रकिया पर निर्णय लिया जाएगा । sps टीम को इस सप्ताह में 500 ट्रेड नोटिस निर्गत करने का टारगेट दिया एवं निगम के RI को भी आदेश दिया गया SPS के साथ सामंजस्य बिठा कर उनको डिफ़ॉल्टरो को देना सुनिश्चित किया जाए।