साहिबगंज झारखण्ड के साहिबगंज व गोड्डा सीमावर्तीय क्षेत्र के मंडरो बाजार में टोटो और बाइक एक्सीडेंट में बाइक सवार मुस्लिम समुदाय एक व्यक्ति को हल्की चोट आई थी।

जिसको लेकर दो पक्षों में विवाद हो होने लगा । वहीं इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाजार बंद कराते हुए मिर्जाचौकी-मंडरो मेन रोड को जाम कर दिया और टोटो चालक की पिटाई करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। विवाद ज्यादा होने की संभावना की सूचना प्रशासन को मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गोड्डा पुलिस प्रशासन व साहिबगंज पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर माहौल को शांत कराया गया और सड़क जाम को हटाया।

साहिबगंज व गोड्डा जिला प्रशासन ने दोनों पक्ष के कुछ-कुछ मुख्य लोगों को बुलाकर मामले को पूरी तरह से समाधान करने वार्ता की जिसके बाद मामला शांत हो गया। प्रशासन ने लोगों से अपील की की किसी तरह अफवाह पर ध्यान ना दें यहां पर माहौल अभी बिल्कुल शांत हो चुका है।