देश भर की तमाम मीडिया चैनल में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव के एक बयान को लेकर बवाल मचाए हुए है। भारतीय मीडिया एक से एक भड़काऊ बयान को मीडिया दिखाती और सुनाती है लेकिन रामगोपाल यादव के वीडियो को आधा काटकर सीधे विवादित बता रहे हैं। तो आइए देखते हैं पूरा वीडियो
प्रो.रामगोपाल यादव ने जो कहा उसमें क्या गलत है ? उनके भाषण को ध्यान से सुनिए और समझिए। समाजवादी नेताओं का मानना है कि भाजपा के लोग PDA को आपस में लड़ाने का कार्य करते हैं इसलिए उनसे सावधान रहें प्रो.रामगोपाल यादव जाति क्यों बता रहे हैं उसका कहना है कि कुछ लोगों को लगता है कि उनकी ही जाति के लोगों की वजह से देश बचा हुआ है तो यह देश कुछ लोगों के वजह से नहीं सभी देशवासियों और देश भक्त के वजह से सुरक्षित हैं। सेना के पराक्रम पर कोई सवाल नहीं होना चाहिए हम सभी को भारतीय सेना पर गर्व है और भारतीय सेना के कारण हम सभी भारतवासी सुरक्षित हैं। सेना के पराक्रम को हमेशा सेल्यूट है।