
हंसडीहा में राजकीय श्रावणी मेला टेंट सीटी का विधिवत हुआ उदघाटन
Dumka हंसडीहा स्थित मयूराक्षी कला मंच में शुक्रवार को राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव का विधिवत उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप यादव उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर श्रावणी मेला का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए स्थानीय विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे लगातार 28 वी बार इस शिविर के उद्घाटन करने का मौका मिला है। पूरे एक माह तक चलने वाले इस श्रावणी मेले में लोग भक्ति भाव से बिना किसी भेदभाव के सेवा करते हैं। शनिवार रविवार को तो बूढ़े बच्चे टोली बनाकर डाक कांवरियों की सेवा करते हैं।

श्रावणी मेला कई परिवारों के लिए आजीविका भी लेकर आता है। यह मेला आपसी प्रेम का प्रतीक है जो पूरे एक माह तक देखने को मिलता है। जब तक यह संसार रहेगा तब तक यह वातावरण चलते रहेगा। हंसडीहा के शिविर में जैसे सेवा स्थानीय लोग और प्रशासन के द्वारा दिया जाता हैं वह प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हम भगवान शंकर के भक्त हैं इसलिए यहां राजनीति नहीं होनी चाहिए, किसी भी दुकान को मजहब के आधार पर नहीं देखना चाहिए। उन्होंने दक्षिण भारत के एक शिव मंदिर जिक्र करते हुऐ उनके भक्त कनप्पा की संबोधित करते हुए कहा कि श्रावणी मेला में आनेवाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था के साथ आतिथ्य और सेवा की भावना आवश्यक है। सभी को अपनी भूमिका निभाकर सेवा भाव से कार्य करना चाहिए। वहीं उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने कहा कि हम सभी भाग्यशाली हैं कि उन्हें बाबा की सेवा का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि इस बार श्रावणी मेला में जिला प्रशासन एआई तकनीक का सहारा ले रही है।
मेला क्षेत्र में 12 टेंट सिटी का निर्माण किया गया है
खोया पाया केंद्र में इस तकनीक से काफी फायदा मिलने वाला है। कांवरियों के आवासन के लिए टेंट सीटी में बेडों की संख्या बढ़ाई गई है। बासुकीनाथ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। किसी भी भक्त को कोई कठिनाई न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2025 के दौरान अगले एक महीने तक श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो, उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सके,इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 12 टेंट सिटी का निर्माण किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को विश्राम करने में कठिनाई नहीं हो। जगह जगह पर वाटर पोस्ट की व्यवस्था की गयी है। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य सुविधा हेतु 24×7 पूरे मेला अवधि में 20 एम्बुलेंस एक्टिव मोड में रहेंगी। उन्होंने कहा कि टेंट अस्पताल सहित मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र भी उपलब्ध है,जिसमें डॉक्टर जरूरी दवाइयों के साथ 24×7 उपलब्ध रहेंगे।