दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के गांव से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। एक नाबालिक लडक़ी की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है।

आसपास के लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के नियत से अर्धनग्न अवस्था में किशोरी के शव को खेत के गड्ढा के पानी मे डाल दिया । यह घटना बीती रात की बताई जा रही । नाबालिग लड़की शाम को घर से शौच के लिए बहियार खेत की तरफ जाने की बात कह कर निकली थी। देर शाम तक घर नही पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की रात भर वह घर नही पहुंची। सुबह नाबालिग लड़की की मां ने बहियार तरफ उनका चप्पल देखा। वहां पहुंची तो गड्ढा में पानी में उनका शव भी मिला शव अर्द्धनग्न अवस्था मे देखा गया । इसकी खबर चारो ओर तुरन्त फैल गयी। मसलिया थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गई । घटना स्थल पर मसलिया थाना की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। पुलिस कॉल डंप के सहारे अपराधियों तक पहुंचने में जुटी है । बात दे कि नाबालिग आठवीं कक्षा की छात्रा थी ।मौके पर एसडीपीओ बिजय कुमार महतो, पुलिस निरीक्षक शिवलाल टुडू,थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति पहुंचे थे साथ ही खोजिकुत्ता भी पहुंची। खोजिकुत्ता ने सुराग ढूंढने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया।