
Dumka Crime News
झारखंड के दुमका में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। प्रेमिका से शादी न होने की वजह से एक दिव्यांग युवक ने उसकी आंखों के सामने ही माता-पिता की बेरहमी से ह*त्या कर दी।
दिव्यांगता की वजह से शादी के लिए तैयार नहीं थे
2 सितंबर की सुबह शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदराप्लान गांव में सनकी प्रेमी ने प्रेमिका के घर में खेली खून होली। आरोपी दिव्यांग लोकेश मुर्मू ने हसुवा से वार कर प्रेमिका हीरामणि के माता-पिता की हत्या कर दी और बहन समेत उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी पीताम्बर सिंह खैरवार ने बताया की आरोपी का लड़की से प्रेम संबंध था। लेकिन माता-पिता उसकी दिव्यांगता की वजह से शादी के लिए तैयार नहीं थे। इसी नाराजगी में उसने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी को पाकुड़ से किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी को पाकुड़ से गिरफ्तार कर लिया। हत्या में इस्तेमाल हसुवा भी बरामद कर लिया गया। पूछताछ में लोकेश ने कबूला कि वह प्रेमिका से शादी करना चाहता था। यहां तक कि प्रेमिका एक बार गर्भवती भी हुई थी। प्रेमिका ने गर्भपात की गोली खाई जिसके कारण वह बीमार पड़ गई। डेढ़ माह तक प्रेमी ने अपने घर में रखकर कर्ज लेकर उसका ईलाज करवाया। लेकिन परिवार ने रिश्ते को ठुकरा दिया।
दिनभर जंगल में छिपा रहा और आधी रात में पहुंचा
1 सितंबर की रात आरोपी हसुवा लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा। दिनभर जंगल में छिपा रहा। और आधी रात ढाई बजे जब मूसलाधार बारिश हो रही थी, उसी वक्त घर में घुसकर माता-पिता पर हमला कर दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद जंगल में छिप कर रहा और फिर सुबह बस पकड़कर पाकुड़ भाग गया।
इस अधूरी प्रेम कहानी की जिद ने इस गांव में एक बुजुर्ग दम्पति की जान चली गई। आरोपी अब सलाखों के पीछे है, लेकिन इस सनसनीखेज वारदात ने गांव को खौफ और दहशत में छोड़ दिया है।