जमशेदपुर के सीताराम डेरा थाना अंतर्गत भुईयांडी कल्याण नगर में घर के रूम में छवि लोहार नामक व्यक्ति शव मिला।

इन दिनों पत्नी के द्वारा पति की हत्या या पत्नी पति छोड़कर कर कभी दमाद के साथ तो कोई समधी के साथ भाग जा रहा है। कोई प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करवा दे रहे हैं। इसी तरह की एक उलझा हुआ मामला जमशेदपुर से भी सामने आया है। एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और पूरे घर में खून के छींटे दिखाई पड़ रहा है लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि धारदार हथियार से ह”त्या कि घटना को अंजाम दिया गया है।
पूरे घर में खून फैला हुआ है , घटना की सूचना मिलते ही पूरे बस्ती में सनसनी फैल गई। हालांकि घर में मृतक व्यक्ति की पत्नी भी मौजूद थी। पत्नी का कहना है कि व्यक्ति ने आत्महत्या किया है या किसी ने मारा कुछ समझ में नहीं आ रहा है कैसे ई सब हुआ। वही दूसरी तरफ मृतक के भाई ने कहा की मृतक भाई की पत्नी का प्रेम संबंध किसी के साथ था और उसी ने ही इस घटना को अंजाम दिया होगा। हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आत्महत्या या हत्या है इसकी दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है। रूम में देख व्यक्ति को लग रहा है कि किसी ने धार-धार हथियार से इस पर हमला किया है। फिलहाल मृतक की पत्नी और भाई से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है l