
देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा एम्स परिसर के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने एम्स प्रबंधन को जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराई जाने वाली विभिन्न व्यस्थाओं की समीक्षा बैठक करते हुए विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, अग्निशमन व्यवस्था, एम्स परिसर हेतु यातायात की सुविधा, एम्स के हस्तांतिरत जमीन की घेराबंदी, सुरक्षा व्यवस्था के साथ विभिन्न बिंदुओ पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
केंद्रीय विद्यालय के संचालन को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश
इसके अलावे निरीक्षण कर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने एम्स के नजदीक क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय के अस्थाई संचालन हेतु हेतु देवीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत रामूडीह गांव के कल्याण छात्रावास के जीर्णोद्धार को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही केन्द्रीय विद्यालय हेतु के नए भवन हेतु स्थल चिन्हित करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया।