झारखंड की आवाज

उपायुक्त ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि -

उपायुक्त ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा के सदस्य दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जिला प्रशासन द्वारा शोकसभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। देवघर परिसदन सभागार में आयोजित शोकसभा में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा समेत जिले के पदाधिकारीगण और सभी विभागों के कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। इस दौरान उपरोक्त के अलावा नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, उप विकास आयुक्त पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणबीर सिंह, जिला भूअर्जन पदाधिकारी अमर कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment