
Hasdiha कुरमाहाट और हंसडीहा रेलवे स्टेशन के बीच बढ़ेत होल्ट स्टेशन का सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey Mp) द्वारा मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता एवं अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि बढै़त हॉल्ट दुमका एवं गोड्डा की ओर संचालित सभी ट्रेनों के लिए एक ठहराव बिंदु के रूप में कार्य करेगा, जिससे आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए यात्रा विकल्प एवं सुगमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा : सांसद
सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि नया हॉल्ट न केवल यात्रियों को लाभान्वित करेगा, बल्कि सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा, स्थानीय माल के परिवहन को सुगम बनाएगा एवं गोड्डा–दुमका खंड में क्षेत्रीय विकास एवं स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा देगा। उन्होंने आगे कहा कि यह हॉल्ट स्टेशन, जो स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी, हजारों यात्रियों को सीधे एवं सुविधाजनक रेल सुविधा उपलब्ध कराएगा, जिससे दूरस्थ स्टेशनों पर निर्भरता घटेगी तथा छात्रों, कामकाजी लोगों एवं व्यापारियों की दैनिक आवागमन अधिक सुगम होगी।
लगभग 3.39 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से होगा निर्माण
प्रस्तावित बढै़त हॉल्ट का विकास लगभग 3.39 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा। यात्री सुविधा एवं पहुंच को बढ़ाने हेतु बढै़त हॉल्ट के लिए एक विस्तृत विकास योजना तैयार की गई है। प्रमुख बुनियादी ढाँचे में टिकट काउंटर से जुड़ा 1000 वर्ग फुट का प्रतीक्षालय और स्वच्छता एवं सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण शामिल है। प्लेटफ़ॉर्म शेड के प्रावधान के साथ प्लेटफ़ॉर्म को उच्च-स्तरीय मानक के अनुसार विकसित किया जाएगा। निरंतर और स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, जल आपूर्ति प्रणाली से जुड़े वाटर बूथ की व्यवस्था की जाएगी। सीलिंग फैन और लाइटिंग पोल लगाकर यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाया जाएगा।