झारखंड की आवाज

मुखिया पति के साथ मारपीट कर वीडियो वायरल करने के मामले में मुखिया ने दी लिखित शिकायत -

मुखिया पति के साथ मारपीट कर वीडियो वायरल करने के मामले में मुखिया ने दी लिखित शिकायत

देवघर जिला के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के तिलैया मझियाना गांव की पिंकी देवी ने मोहनपुर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग किया है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

लिखित शिकायत में कहा है कि में पिंकी देवी और मेरे पति अनील यादव उम्र- 33 वर्ष निवासी ग्राम तिलैया मफ़ियाना थाना मोहनपुर जिला देवघर की रहने वाली हूं । दिनांक 23/07/2025 को अपने देवघर वाले घर से गांव वाला घर जा रहा था तभी करीब 4:30 जैसे ही तिलैया मेझियाना दुर्गा मंदिर के पास पहुंचे तभी हमलोगों के मोटर साईकिल को तीन चार मोटर साइकिल सवान युवक ने पीछा किया और मेरे पति के गाड़ी के सामने मोटर साईकिल लगा दिया जिससे मेरे पति ने मोटर साइकिल रोक दिया । जिसका नाम विक्की राउत उम्र-27 वर्ष पिता महेन्द्र राउत निवासी ग्राम झालर थाना मोहनपुर जिला देवघर गोपाल यादव उम्र-28 वर्ष पिता रोहन यादव निवासी ग्राम राजा सारे एवं 7-8 अज्ञात व्यक्ति ने मुझे एवं मेरे पति को घेर लिया और विक्री राउत ने कमर से पिस्तौल निकाल कर मेरे पति के केकनपटी में जान मारने के नियत से सटा दिया ।

तभी सभी लोग मुका मारने लगा तथा जमीन पर पटक दिया जिससे मेरे पति को काफी चोट लगा है। विक्की राउत छाती पर चढ़कर मेरे पति का गला दबाने लगा जब मैं जोर जोर से चिल्लाने लगी तो आसपास के लोग जुट गए तभी बिक्की यादव मेरे पति के पेकेट से 3500 पैंतीस सौ रुपया लेकर भाग गया और जाते जाते कहा कि अगर मुकदमा करोगे तो जान से मार देंगे आगे कहा कि पहले भी कई बार जान मारने की धमकी दे चुका है जिसका हार्ड कापी भी संलग्न कर रहे है । आगे कहा कि मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल किया है जिसके कारण सभी लोग भयभीत हैं इसके ऊपर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं जिसके कारण लोग इसके खिलाफ नहीं बोलना चाहते हैं। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस की और से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

लेकिन इस घटना को लेकर मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों मुखिया ने थाना प्रभारी से मिलकर कार्यवाही की मांग किया।

Leave a Comment