
हजारीबाग// सोमवार का दिन आज हजारीबाग ही नहीं बल्कि राज्य पुलिस के लिए उपलब्धियां बाला दिन है क्योंकि हजारीबाग के गोरहर में हजारीबाग पुलिस और कोबरा बटालियन के संयुक्त अभियान में भाकपा माओवादी के तीन टॉप उग्रवादी मारा गया है मारे गए उग्रवादी में सहदेव सोरेन जो भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमेटी का मेंबर था और इस पर एक करोड़ का इनाम रखा गया था वही रघुनाथ हेंब्रम जो झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य था इस पर भी 25 लाख का इनाम था वहीं तीसरा उग्रवादी वीरसेन गंझू भी मारा गया जो जोनल कमेटी का मेंबर था और इस पर 10 लाख का इनाम था।

इस घटना में मारे गए उग्रवादियों के पास से तीन एक-47 आधुनिक हथियार के साथ-साथ भारी मात्रा में कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ है हालांकि इस घटना में कोबरा के दो जवान भी घायल हुए हैं जिनका स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज जारी है जो खतरे से बाहर बताया जा रहा हैं बताते चले की घटना को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक भी हजारीबाग पहुंचे और उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरी नक्सल अभियान की गतिविधि की जानकारी साझा की है उन्होंने पुलिस महकमा के तमाम पदाधिकारी की पीठ भी थपथपाकर उनका हौसला अफजाई किया है।