साहिबगंज शहर के चर्चित संजीव हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं। इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता पंकज मण्डल को पुलिस ने बिहार के भागलपुर शहर से गिरफ्तार किया हैं।

इस कांड में पूर्व में पांच अपराधी जेल भेजे जा चुके थे लेकिन इस पूरी घटना के साजिशकर्ता पंकज मण्डल फरार चल रहे थे जो पुलिस के लिए बड़ा चुनौती था। पुलिस ने तकनिकी अनुसन्धान के आधार पर पंकज मण्डल को गिरफ्तार किया । इसके लिए साहिबगंज नगर थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार के नेतृत्व में एक एस आई टी गठित की गई थी। जिसमे एस आई अनीस पाण्डेय, एस आई प्रदीप महतो के साथ पुलिस बल शामिल थे। पुलिस इस मामले में पंकज मण्डल को रिमांड पर लेकर पूंछ ताछ कर सकती हैं। इधर पुलिस का वीडियो भी वायरल हो रहा हैं जिसमे पुलिस पंकज मण्डल को पैदल ही जेल ले जाते हुए देखा जा सकता हैं। बहरहाल पंकज मण्डल की गिरफ्तारी के बाद यह कयास लगाया जा रहा हैं की हत्या की मुख्य वजह सामने आएगी।