
रांची झारखंड की राजधानी रांची के सदर अस्पताल ने एक और इतिहास रच दिया है। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल क्रियान्वयन में रांची सदर अस्पताल ने देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह न केवल झारखंड के स्वास्थ्य सेवा में बेहतरी के लिए उठाए जा रहे कदमों का प्रतीक है बल्कि यह संदेश भी देता है कि अगर पूरी ईमानदारी से सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए तो प्रयास न सिर्फ सफल होता है बल्कि अन्य के लिए उदाहरण भी बन जाता है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने ट्वीट कर कहा
रांची सदर अस्पताल की पूरी टीम को आयुष्मान भारत – मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल क्रियान्वयन में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं! 👏🎉आपकी प्रतिबद्धता, कार्यकुशलता और जनसेवा के प्रति समर्पण ने झारखंड को गौरवान्वित किया है। यह उपलब्धि अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। अन्य जिला अस्पतालों को भी इससे सीख लेते हुए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए, ताकि हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवाएं सुगमता से पहुंच सकें।