झारखंड की आवाज

माघी पूर्णिमा मेला का विधायक ने किया विधिवत उद्घाटन -

माघी पूर्णिमा मेला का विधायक ने किया विधिवत उद्घाटन

साहिबगंज जिले के राजमहल में माघी पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला राजकीय माघी पूर्णिमा मेला का विधिवत् उद्घाटन बुधवार को सिंधी दलान सूर्यदेव मंदिर गंगा तट पर बने मंच से सुबे के पेयजल एवं स्वच्छता, उत्पाद एवं मध निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद, क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, जिले के उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मेला उद्घाटन के पूर्व मंत्री महोदय ने गंगा पूजन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एमटी राजा ने अपने संबोधन में राजमहल के गौरवशाली इतिहास को बताते हुए मंत्री महोदय से राजमहल को जिला, तीनपहाड़ को प्रखंड बनाने सहित क्षेत्र में पेयजल समस्या सहित कई समस्याओं के समाधान की मांग की। राज्य के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि राजमहल का इतिहास काफी पुराना है और यहां माघी पूर्णिमा अवसर पर लगने वाला माघी पूर्णिमा का मेला कब से लग रहा है यह शायद किसी को जानकारी नहीं होगी। आदिवासियों का महाकुंभ किए जाने वाली सम्मेलन और विकसित करने की आवश्यकता है राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी राज्य के विकास के लिए काफी संवेदनशील है और लगातार राज्य की विकास कर रहे हैं। वह हेमंत मुख्यमंत्री के संबंध संदेश वाहक के रूप में यहां आए हैं स्थानीय विधायक एमटी राजा जी द्वारा जो भी मांगे सौंपी गई है उन सभी मांगों पर मुख्यमंत्री से मिलकर सकारात्मक पहल किया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा अतिथियों का पौधा, शॉल एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण उपायुक्त हेमंत सति के द्वारा दिया गया।

Leave a Comment