
Hazaribag News// फर्जी एसीबी अधिकारी बन लोगों को ठगने वाला निकला वकील, न्यायालय में समर्पित करने जा रहे पुलिस को अधिवक्ताओं ने पीटा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील
व्यवहार न्यायालय, हजारीबाग परिसर बना रण क्षेत्र अधिवक्ताओं और पुलिस के बीच तनाव उत्पन्न हो गई। आलम यह रहा की सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा बल कोर्ट परिसर में तैनात कर दिया गया। जहां अधिवक्ताओं ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगते रहे पुलिस भी अपना पक्ष रखा। मामला इतना बिगड़ा की अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधीश के कक्ष में घुसकर नारेबाजी करने लगे फिर बाद में वहां से चलते बने ।

दरअसल पुरा मामला यह है कि मंगलवार को पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया था जिनके ऊपर फर्जी एसीबी पदाधिकारी बनकर वसूली करने का आरोप लगा था। इसमें एक अधिवक्ता भी शामिल थे। जिनका नाम महेश पासवान है। जैसे ही महेश पासवान को केस आईओ मनोज कुजूर न्यायालय में समर्पित करने पहुंचे जहां न्यायालय परिसर में ही गुरूवार को पांच बजे अधिवक्ताओं ने उनकी जम कर पिटाई कर दी। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि कस्टडी में रहते हुए पुलिस ने वकील के साथ मारपीट की थी। इस घटना के विरोध में वकीलों ने केस आईओ को निशाना बनाया। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, अन्यथा वे पेन डाउन हड़ताल करेंगे। कोर्ट परिसर में वकीलों ने आक्रोश में नारेबाजी करते रहे।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हजारीबाग एएसपी अमित कुमार और इंस्पेक्टर शाहिद रजा समेत कई वरीय पदाधिकारी मौके पर डटे रहे. न्यायालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
घायल पुलिस कर्मी का इलाज अस्पताल में जारी है।