झारखंड की आवाज

Maiya Samman Yojana । लाभुक के आवेदन में प्रज्ञा केंद्र संचालक ने अपना खाता नंबर डाला केस दर्ज -

Maiya Samman Yojana । लाभुक के आवेदन में प्रज्ञा केंद्र संचालक ने अपना खाता नंबर डाला केस दर्ज

जामताड़ा जिला के फतेहपुर प्रखंड से मईया सम्मान योजना में गड़बड़ी की खबर सामने आई है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

और बड़ी कार्यवाही भी की गई मईया सम्मान योजना में प्रज्ञा केंद्र संचालक ने लाभुकों के खाते के बजाय अपना खाता नंबर डाल दिया और महिला का पैसा खुद के खाते में ले लिए पूरा मामला फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के बानरनाचा पंचायत का है जहां के प्रज्ञा केंद्र संचालक मृत्युंजय चौधरी पर मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में जालसाजी कर लाभुकों को मिलने वाली राशि हड़पने का आरोप लगा है। उन्होंने यह रकम अपने सात व्यक्तिगत बैंक खातों में स्थानांतरित कर ली। इस मामले को लेकर पंचायत सचिव के शिकायत पर फतेहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बानरनाचा पंचायत के पंचायत सचिव दुखहरन मंडल और प्रभारी सचिव उपेंद्र यादव के लिखित शिकायत पर फतेहपुर थाना में कांड संख्या 06/25 के तहत धारा 316 (2), 318 (2) (4), 319 (2) में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मामले का खुलासा मोबाइल के मैसेज से हुआ

इस गड़बड़ी का खुलासा तब हुआ जब लाभुकों के मोबाइल पर राशि निर्गत होने के मैसेज आने लगे, लेकिन उनके खातों में पैसे नहीं पहुंचे। दुमा गांव की एक महिला लाभुक ने बताया कि उन्होंने योजना के तहत अपना बैंक खाता संख्या 8403127**** दिया था, लेकिन राशि उनके खाते में न आकर किसी अन्य खाते में जा रही थी। महिला ने अधिकारियों से इसकी जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है। फिलहाल, प्रशासन इस मामले की विस्तृत जांच कर रहा है ताकि दोषियों पर उचित कानूनी कार्रवाई हो सके। 17 लाभुकों के रुपये चले गये दूसरों के बैंक खातों में महीनों से मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना की राशि का इंतजार कर रही दर्जनों महिलाओं के मोबाइल पर पैसे आने के मैसेज तो आ रहे थे, लेकिन यह राशि उनके खातों में न जाकर किसी और के खाते में जमा हो रही लाभुकों को पैसे आने के मिलते रहे मैसेज, किसी और के खातों में रुपये हो रहे थे ट्रांसफर ।

बीडीओ के जांच में कई अन्य मामले का हुआ खुलासा

बीडीओ प्रेम दास ने कहा कि मईया सम्मान योजना में गड़बड़ी का पूरा मामला जामताड़ा के फतेहपुर की बानरनाचा पंचायत का है अपने करीबी लोगों के खातों में राशि ट्रांसफर कर दी गयी है। मेरे संज्ञान आते ही इसकी जांच शुरू कर दी गयी है। जांच में अन्य कई मामले भी उजागर हुए हैं। संबंधित पंचायत सचिवों को आरोप लग रहे प्रज्ञा केंद्र संचालक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि इस मामले में संबंधित पंचायत सचिव के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कारवाई की जा रही है। पारा शिक्षक, स्वास्थ्य सहिया और नौकरी वाले ले रहे हैं लाभ योजना की जांच सभी जिलों में चल रही है। पलामू जिला के मात्र 4 प्रखंड में 584 फर्जी लाभुक मिले हैं जिस पर कार्यवाही की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि वैसे लोगों से सूद समेत होगी पैसे की वसूली की जा रही है। जांच में जानकारी मिली है कि जिनके परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी कर रहे हैं। उनके परिवार के सदस्य भी इस योजना का लाभ ले रहे थे।

पारा टीचर, स्वास्थ्य सहिया और सरकारी नौकरी वाले के परिवार भी लाभ ले रहे हैं

जांच में ये बाते सामने आई है जिसमें विभागीय कर्मियों की भी संलिप्तता सामने आई है उस पर भी कार्यवाही की जाएगी। दूसरे पेंशन का लाभ लेने वाला भी 10150 लाभुक किस प्रखंड में कितने अयोग्य लाभुक सदर प्रखंड 189 सतबरवा 70 लेस्लीगंज 182 रामगढ़ 143 जांच में 1050 फर्जी पाए गए हैं । लाभुक जांच के दौरान पता चला है कि 1050 ऐसे अयोग्य लाभुक हैं, जो दूसरी पेंशन मद से पैसा ले रहे हैं। वैसे लोगों को चिह्नित कर उनके खातों में अभी तक मईयां सम्मान योजना की राशि नहीं भेजी गयी है।

दो खाता नंबर से 2750 लाभुको का आवेदन

जिला प्रशासन ने 2750 ऐसे लोगों को चिह्नित किया है, जिनके द्वारा दो अकाउंट के नाम से फॉर्म अप्लाई किया गया था। वैसे लोगों को भी अब तक राशि नहीं भेजी गयी है। पलामू जिले में दिसंबर में तीन लाख 72 हजार 937 लाभुकों के खाते में राशि भेजी गयी है। चला कि कुछ कर्मियों ने लाभुकों का नाम तो योजना में जोड़ा, लेकिन उनकी बैंक जानकारी बदलकर राशि अपने करीबी लोगों के खातों में ट्रांसफर कर दी।

मृत महिला के नाम पर भी आवेदन जांच जारी

मईया सम्मान योजना की राशि भेजी गई उसके बाद जांच में पता चला कि उक्त महिला की मौत 3 माह पूर्व हो गया है। पूरा मामला रामगढ़ के नावाडीह पंचायत का है जहां मृत महिला उर्मिला देवी और एक अन्य महिला के खाते में योजना की राशि भेजी गयी है। वहां पंचायत सेवक मनीष सिंह ने बताया कि उर्मिला देवी और एक अन्य महिला की मौत तीन महीने पहले हुई है। इसकी जांच की जा रही है कि मृत होने के बाद उसके खाते में कितनी राशि गयी है या नहीं। फिलहाल पूरे झारखंड में मईया सम्मान योजना को लेकर जांच चल रही है और काफी जगहों से प्रज्ञा केंद्र संचालक और विभाग के अन्य कर्मियों की मिली भगत से बड़ी गड़बड़ी का मामले के उजागर हो रहा है जिसको लेकर प्रशासन जांच कर दोषी पर कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Comment