
हजारीबाग जिला के कटकमदाग थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 रेलवे स्टेशन रोड डामोडीह शिव मंदिर के नजदीक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपीसी की संचालिका खेलन्ति कुमारी से मंगलवार को दस बजे के करीब ग्राहक बन कर आये लुटेरों ने संचालिका से हथियार के बल पर उनके बैग को लुट कर फरार हो गए संचालिका ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह सीएसपी को खोलकर बैठी ही थी कि दो युवक वहां आ धमके तथा उन्होंने संचालिका से कहा कि रूपये निकालना है और वे अन्दर दाखिल हो गये तथा हथियार (रिवाल्वर) उनके कनपटी में सटा दिया तथा उनके बैग को छीन कर भाग खड़े हुए बैग में दो लाख बावन हजार रुपयों के अलावा चार एटीएम कार्ड तथा कुछ आवश्यक दस्तावेज रखें थे।
घटना की सूचना मिलते ही कटकमदाग थाना पुलिस सक्रिय हुई तथा घटना स्थल पर पहुंच कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच चल रही है अपराधियों को पकड़ने के लिए धर पकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।