
Deoghar Crime News जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवघर– दुमका मुख्य रेलवे लाइन हिरणाटांड़ कुरैवा गांव के पास बुधवार को एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतक युवक कि पहचान रिखिया थाना क्षेत्र के ताराबाद ( जियापानी) गांव निवासी 30 वर्षीय प्रहलाद कुमार मंडल पिता खूबलाल मंडल के रूप में की गयी। ग्रामीणों के अनुसार मृतक युवक बेगलुरु में काम करता था और तीन पहले ही घर आया था और घरेलू विवाद के कारण युवक ने अपनी जान दे दी। उधर घटना कि जानकारी रेलवे ड्राइवर ने मोहनपुर स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार को दी। सूचना मिलते थाने कि एसआई श्वेत प्रकाश दुबे, एएसआई मारवाड़ी उरांव, आरपीएफ मिहिर चंद्र दे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुबह घर से युवक निकला उसके बाद वापस घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन करना शुरू दी। सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो देखकर परिजनों ने युवक की पहचान की। परिजन रोते-बिलखते देवघर सदर अस्पताल पहुंचा। परिजन ने कहा कि मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया गया।