देवघर मोहनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में युवक बबलू कुमार 19 बर्ष पिता भूदेव यादव को कुछ लोगों के द्वारा शुक्रवार को सुबह गांव के बाहर से अगवा कर लिया एवं पलाश की जंगल में ले जाकर युवक का हाथ पैर एवं मुंह में कपड़ा बांधकर जमकर पीटा। मरा हुआ कह कर छोड़ भागे अपराधी। जब घर वालों ने शौचालय के लिए गए बबलू कुमार घर नहीं आए तो तीन से चार घंटे के बाद खोजबीन शुरू किया वहीं कुछ ग्रामीणों की मदद से जंगल की तरफ खोजबीन करने गए तो देखा कि एक बरगद के पेड़ के नीचे बेहोशी के हालत में हाथ पैर एवं मुंह बांधे पड़े हैं जिसके बाद तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर ले गया वहीं युवक को होश आया तो उसने सारी घटना की जानकारी अपने परिजनों को बताई।

जिसके बाद परिजनों ने मोहनपुर थाने में रविवार को आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराई आवेदन में बिहार के जयपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी लक्ष्मण यादव एवं तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। वही युवक के पिता भूदेव यादव ने बताया कि जमीन बंटवारा को लेकर विवाद गांव के राजेश यादव के साथ गुरुवार को रात्रि 7:00 बजे झगड़ा हुआ था उसी दौरान जान करने एवं वंश को समाप्त करने की धमकी दिया गया था। वही दूसरे दिन ही उनके रिश्तेदार के द्वारा मेरे बेटे को अगवा कर जान मारने की नियत से मारपीट किया और बेहोशी हालत में छोड़ कर भागे है।