
21 वर्ष की उम्र में सपना कुमारी पंचायत की मुखिया बनी । मुखिया बनते ही राज्य भर में सपना का एक रिल वायरल होने लगा जिसके बाद वो काफी चर्चा में आ गई और अब गांधी जयंती के मौके पर लापता हो गई।
बोकारो // जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी दो दिनों से लापता हैं। सपना कुमारी बोकारो जिला में सबसे कम उम्र की मुखिया हैं। जब पंचायत चुनाव का परिणाम आया था तो तब भी इसकी चर्चा खूब हो रही थी क्योंकि सपना कुमारी का एक रिल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जिसको लेकर लोग खूब चर्चा कर रहे थे। अब जब वो लापता हो गई तो घरवालों ने इस मामले को लेकर गोमिया पुलिस को आवेदन भी दिया है। घरवालों के मुताबिक दो अक्टूबर को मुखिया पंचायत सचिवालय में गांधी जयंती मनाने के लिए अपने सभी वार्ड सदस्यों के साथ गई थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद वो अपने घर वापस लौट गई ।
वायरल वीडियो को देखने के लिए क्लिक करें 👇
लेकिन थोड़ी ही देर के बाद वो फिर से घर से निकली और तभी से लापता है। कुछ घंटों के इंतजार के बाद सपना कुमारी की खोजबीन शुरू हुई लेकिन सपना का कोई पता नहीं चला जिसके बाद घरवालों ने इसकी सूचना गोमियों पुलिस को दी। परिजनों ने गोमिया थाने में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस मामले को गंभीरता लेते हुए सपना कुमारी की तलाश में लगी हुई है।