
गोड्डा जेएलकेएम नेता जयराम कुमार महतो एनकाउंटर में मारे गए सूर्या हांसदा के परिवार से मिलने पहुंचे। परिवार से मिलने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस ने फर्जी तरीके से सूर्या हांसदा के एनकाउंटर की कहानी बनाई है उन्होंने आगे कहा कि सूर्या को पेट में गोली लगी है जबकि पुलिस कहती है कि सूर्या भाग रहा था अगर सूर्या भागता तो पीठ में गोली लगती ना की पेट में।
रिल वाले डीएसपी ने सूर्या का भागते हुए रिल क्यों नहीं बनाया : जयराम
जयराम महतो ने कहा कि ये रिल वाले डीएसपी है हर जगह वीडियो बनाते हैं और वायरल करते सूर्या के एनकाउंटर के बाद भी वीडियो बनाया लेकिन भागते हुए क्यों नहीं बनाया ? भागते हुए बनाना चाहिए था। साथ ही कहा कि जला हुआ का निशान था इससे यही प्रतीत होता है कि या तो बिजली से जला है या किसी गर्म खाना या गर्म कोई चीज गिरने से जला है। इसलिए सूर्या हांसदा के एनकाउंटर की जांच सीबीआई करें।
जेवीएम, बीजेपी और जेएलकेएम से चुनाव लड़ चुका था
सूर्या हांसदा अपराध की दुनिया से हटकर झारखंड विकास मोर्चा (JVM) , भारतीय जनता पार्टी (BJP) और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) से बोरियो विधानसभा से चुनाव लड़ चुके थे। सूर्या का क्षेत्र में अच्छी पकड़ थी और बीजेपी से जब चुनावी मैदान में उतरे थे तो दूसरे स्थान पर रहे थे। और इस बार के चुनाव में उसे जयराम महतो की पार्टी ने अपना टिकट देकर मैदान में उतारा था हालांकि हार का सामना करना पड़ा।