मंत्री के भड़काऊ बयान से बिगड़ सकता है माहौल, हजारीबाग विधायक ने विधानसभा में उठाया मामला
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने 26 तारीख को हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के डुमरान गांव में हुई घटना को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया।

उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष महोदय से आग्रह किया कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता
विधायक ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि सरकार के एक मंत्री द्वारा इस मामले में दिया गया भड़काऊ बयान स्थिति को और अधिक तनावपूर्ण बना सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान आने वाले समय में जिले की शांति और सौहार्द के लिए खतरा बन सकते हैं।
रामनवमी के आयोजन पर संभावित प्रभाव
विधायक ने विधानसभा में बताया कि आगामी दिनों में हजारीबाग में रामनवमी का भव्य आयोजन होना है, जिसे इंटरनेशनल रामनवमी के रूप में मनाया जाता है। इस आयोजन में लगभग 5 लाख श्रद्धालु सड़कों पर एकत्र होते हैं और भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। उन्होंने कहा कि यदि माहौल को जानबूझकर खराब करने की कोशिश की गई या भड़काऊ बयानबाजी हुई, तो यह हजारीबाग के शांतिपूर्ण वातावरण और रामनवमी उत्सव के सफल आयोजन के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है।
विधानसभा में विशेष कमेटी गठन की मांग
विधायक प्रदीप प्रसाद ने विधानसभा के माध्यम से सरकार से मांग की कि इस संवेदनशील मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों की पहचान कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से आगह किया कि वह इस मुद्दे पर सतर्क रहे और किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करे।
विधायक ने हजारीबाग की जनता से अपील की वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व सद्भाव बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली ताकतों के खिलाफ हम सबको मिलकर खड़ा होना होगा।