
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुईयाडीह कालिंदी बस्ती में शनिवार देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कथित धर्म परिवर्तन के मामले का खुलासा किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि बस्ती में लंबे समय से लोगों को लालच और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए सीतारामडेरा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके से पुलिस ने एक महिला समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लाया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने वहां से कुछ दस्तावेज और धार्मिक सामग्री भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बस्ती में बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ गई थी। लोगों ने इस पर संदेह जाहिर करते हुए पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी की और कथित धर्म परिवर्तन की गतिविधियों का पर्दाफाश किया।गोलमुरी की घटना से जुड़ रहा मामला गौरतलब है कि बीते दिन गोलमुरी इलाके में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जहां धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में कई लोगों को हिरासत में लिया गया था। शहर में लगातार दो दिनों में ऐसे मामलों के सामने आने से हड़कंप मच गया है। पुलिस अब दोनों घटनाओं के बीच कड़ी जोड़ने में जुटी है।
वीडियो देखने के लिए यहां 👇👇 क्लिक करें
सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में पूछताछ जारी है। हिरासत में लिए गए लोगों से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस अन्य इलाकों में भी नजर बनाए हुए है। इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।