देवघर में महाशिवरात्रि के दिन बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है।

श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक जलार्पण कराने और शिव बारात में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। देवघर के आरक्षी अधीक्षक डीआइजी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि इस साल सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। जैप व आइआरबी की विभिन्न इकाइयों सहित राज्य के दूसरे अन्य जिलों के जिला बल, बीडीडीएस, एटीएस, क्यूआरटी, श्वान दस्ता, महिला लाठी बल के साथ लगभग दो हजार से अधिक पुलिस फोर्स की मांग की गयी है। इनके अलावा जिले के भी पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे।
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर समेत शिव बारात रूट में पर्याप्त ऑफिसर व पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। वही जगह जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे जिससे क्लॉज व्यू लॉन्ग व्यू एवं ओवर व्यू मिलते रहे। भीड़ भाड़ में स्पेशल दस्ता तैनात रहेगी जो शिव बारात में शामिल रहेगी और पॉकेटमार पर नजर रखेगी। शिवरात्रि मेला और शिव बारात के लिए शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर करने के लिए करीब 200 पदाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था में लगाये जाने की योजना है। शहर में शिवरात्रि के दिन भारी वाहनों की इंट्री बंद रहेगी। इसके लिए कुछ चिह्नित मार्गों पर रूट डायवर्ट कर दिया जायेगा। इसके अलावा शिव बारात में मोबाइल चोरी व पर्स छिनतई रोकने के लिए विशेष इंतजाम भी किया जा रहा है।