झारखंड की आवाज

पुलिस अभिरक्षा में रखे वाहन से चोरों ने बैटरी और पार्ट्स की कर ली चोरी, 4 गिरफ्तार -

पुलिस अभिरक्षा में रखे वाहन से चोरों ने बैटरी और पार्ट्स की कर ली चोरी, 4 गिरफ्तार

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

साहिबगंज // के मिर्ज़ाचौकी पुलिस के द्वारा जब्त वाहन से बैटरी सहित वाहन के अन्य पार्ट्स चोरी करने के मामले में मिर्ज़ाचौकी पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले जानकारी देते हुए साहिबगंज एसडीपीओ किशोर तिर्की ने बताया कि अवैध खनन परिवहन मामले में मिर्ज़ाचौकी पुलिस ने बीते 13 जून 2025 को वाहन NL- 01AD _4289 को कांड संख्या 38/25 दर्ज किया था। जिसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था। उस वाहन से 29 सितम्बर 2025 को कुछ चोरों द्वारा बैटरी सहित गाड़ी के कई पार्ट्स कि चोरी कर ली गई। इसकी जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी रुपेश यादव ने थाना में चोरी का कांड संख्या 65/2025 दर्ज कर छानबीन शुरू कर । इस मामले में पुलिस ने तीन चोर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं, जिसमे एक चोरी के सामान खरीदने वाला व्यपारी हैं। चोरी के आरोप में पकडे गए लोगो में शाहनवाज़ अंसारी, नाजिम अंसारी, आदिल अंसारी तीनो चोरी कि बात स्वीकार किया हैं वही चोरी के सामान खरीदने के मामले में भोला प्रसाद वर्णवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।

Leave a Reply