
जमशेदपुर परसुडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस ने पिछले दिनों किताडीह के ग्वाला पट्टी मे रवि यादव नामक युवक को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया गया था। फिलहाल रवि यादव अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया, पुलिस टीम ने इस मामले मे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने अलग अलग राज्यों में छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया है। इस मामले का मुख्य आरोपी निहाल तिवारी अब भी पुलिस गिरफ्त से फरार है। जिसको लेकर पुलिस की एक टीम छापेमारी कर रही है, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि रवि यादव एवं निहाल तिवारी ने एक माह से कुछ विवाद चल रहा था, जिसको लेकर निहाल तिवारी ने अपने साथियों के साथ रवि यादव को गोली मार कर सभी अपराधी फरार हो गए थे, जिसके बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके बाद अलग अलग राज्यों मे छापेमारी की गईं, जिसमे तीनों की गिरफ़्तारी की गईं है, वंही मुख्य आरोपी निहाल तिवारी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की एक टीम छापेमारी कर रही है।