- पिस्टल, जिंदा कारतूस और 35 हजार रुपये नगद बरामद

हजारीबाग // पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बुधवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, कटकमदाग थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है । सूचना थी कि कुछ हथियारबंद अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में सशस्त्र बल और थाना पुलिस की टीम ने विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान महुडर-विष्णुपुरी रोड पर अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस की तत्परता से तीन अपराधियों को दबोच लिया गया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मनीष राणा, दीपक गुप्ता और अमन कुमार के रूप में हुई है। इनके पास से दो देशी पिस्टल, तीन मैगजीन, कुल 10 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक अपाचे बाइक और 35 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में अपराधियों ने खीरगांव पेट्रोल पंप से लूट की वारदात में शामिल होने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस अब फरार आरोपी अभिनाश कुमार और उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई में कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय, बड़ा बाजार ओपी प्रभारी पंकज कुमार, लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा समेत पुलिस टीम और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे। हजारीबाग पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि अपराधी चाहे कितने भी चालाक क्यों न हों, कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते।