जामताड़ा करमाटांड़ थाना क्षेत्र के करमाटांड़ बस्ती में साइबर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कारवाई की है।

जामताड़ा एस पी डॉ एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना मिली कि करमाटांड़ बस्ती में साइबर अपराधियों के द्वारा फोन कॉल के माध्यम से विभिन्न बैकों के ग्राहकों से ठगी कर रहे हैं, जिसके बाद एस पी ने पुलिस की टीम गठित कर कई जगहों पर छापेमारी करवाई, जिसमें तीन शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। साइबर अपराध थाना में प्रशिक्षु डी एस पी चंदशेखर ने पत्रकारों को बताया कि एस पी जामताड़ा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की गई, जिसमें साहेल अंसारी, फैय्याज अंसारी और साकीब अंसारी को गिरफ्तार किया गया है, इनलोगों के पास से 11 फर्जी मोबाईल, एक टैब, 14 सिम, 3 ए०टी०एम० कार्ड, 50 हजार रुपए नगद, एक लैपटॉप, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक वोटर कार्ड, एक मोटरसाईकिल, एक स्कॉर्पियो चारपहिया वाहन बरामद हुआ है। यह सभी आन्ध्र प्रदेश, तामिलनाडु, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल के लोगों से ठगी करता था।