झारखंड की आवाज

जमशेदपुर के दलमा में टाईगर की इंट्री , तीन ट्रैप कैमरे में कैद हुई तस्वीरें -

जमशेदपुर के दलमा में टाईगर की इंट्री , तीन ट्रैप कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

जमशेदपुर के दलमा जंगल में फिर से बाघ की इंट्री हो गई है जहां दलमा जंगल में वन विभाग के ट्रैप कमरे में बाघ कि तस्वीर कैद हुई।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बाघ फिर से चाकुलिया, घाटशिला से दलमा पहुंच गया है । जानकारों का कहना है कि यह सुखद संकेत है, बाघ को अब दलमा जंगल रास आने लगा है, जिस तरह 1 महीने से अधिक दिनों से बाघ इन जंगलों में घूम रहा है।

यह संकेत है कि अब दलमा के जंगलों में यह रह सकता है, वन विभाग इस पर भी आने वाले दिनों में विचार करेगा, डीएफओ ने कहा कि बाघ लगातार घाटशिला चाकुलिया और दलमा के जंगलों में घूम रहा है, लोगों से दूरी बनाकर रहता है, जंगलों के अंदर ही इसका मोमेंट हो रहा है, सभी जगह पर ट्रैप कमरे में इसकी तस्वीर कैद हो रही है आगे कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, फिलहाल वन विभाग की टीम लगातार बाघ पर मॉनिटरिंग कर रही है l

Leave a Comment