झारखंड की आवाज

दर्दनाक सड़क हादसा । पुल की रैलिंग तोड़ते बोलेरो गिरी डैम में दो की मौ"त -

दर्दनाक सड़क हादसा । पुल की रैलिंग तोड़ते बोलेरो गिरी डैम में दो की मौ”त

हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर पुल में चार पहिया वाहन पुल के नीचे गिर गई। जानकारी के अनुसार उक्त वाहन में चार लोग सवार थे।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दो लोग शीशा तोड़कर वाहन से बाहर निकल गए. घटना की जानकारी मिलने पर बरही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और किरान के मदद से गाड़ी और एक शव निकाला गया. जिसकी पहचान बजरंग नगर गौशाला रोड झुमरी तिलैया निवासी राहुल सोनकर के रूप में हुई. वही एक शव को निकालने के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

बताया गया कि राहुल सोनकर का झुमरी तिलैया में फल गद्दी है. थाना प्रभारी आभाष कुमार ने घटना कि पुष्टि की है.जवाहर पुल तिलैया डैम पर बना है।बरही से कोडरमा जाने वाली स्थित जवाहर पुल का मोड़ काफी संकीर्ण है और रात के समय में इस मोड़ पर और पुल पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था न होने के कारण यहां हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

Leave a Comment