दुमका-नाला मुख्यपथ के मसलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लखियाडीह मोड़ के समीप शनिवार दोपहर को एक तेज रफ्तार ट्रेलर स्कूटी को धक्का मारते हुए किराना दुकान में घुस गया।

जिससे स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। स्कूटी ट्रेलर के अगले चक्का में दब गयी। गनीमत रही कि दुकानदार संजय लायेक सहित उनका स्टाप भोजन करने के लिए घर गया था। दुकान बंद था कुंडहित की ओर से एनएल 01 एएच 9251 के ट्रेलर चालक अनुज कुमार भारती तेज रफ्तार से गाड़ी को चलाते हुए आ रहा था। इसी दौरान लखियाडीह मोड़ के समीप स्पीड ब्रेकर में असंतुलित होकर स्कूटी को धक्का मारते हुए किराना दुकान में घुसा दिया। उसी वक्त आगे से एक गैस गाड़ी भी आ रही थी।

ट्रेलर चालक अपना सन्तुलन हो दिया। जिससे बड़ी दुर्घटना घटी गयी। दुकान में रखा लाखों की सामग्री के साथ साथ दुकान का पक्का मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। इस दुर्घटना में तरणी गांव के मैनेजर सोरेन(45) शिकार हो गया। वह लायेक किराना दुकान व जेनरल स्टोर के सामने स्कूटी को खड़ा कर रखा था। वह भी वहीं खड़ा था तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर के चपेट में आने से स्कूटी चालक मैनेजर सोरेन के दाया पैर के अंगुलियां क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मसलिया थाना पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर स्कूटी चालक घायल मैनेजर सोरेन एवं ट्रेलर चालक अनुज कुमार भारती को पुलिस वैन में चढ़ा कर इलाज के लिए सीएचसी मसलिया ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने स्कूटी चालक मैनेजर सोरेन का प्राथमिक इलाज करते हुए गंभीर बताकर दुमका रेफर कर दिया। बताया जा रहा कि दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज से भी मैनेजर सोरेन को गंभीर देख धनबाद रेफर कर दिया है। वही ट्रेलर चालक अनुज कुमार भारती को पुलिस ने मसलिया सीएचसी में इलाज कराकर थाना लाया।

घटना करीब दो बजे घटी थी। तभी से स्थानीय लोगों ने घायल के इलाज व दुकानदार के क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर साढ़े चार घंटों तक नाला-दुमका मुख्यपथ को अवरुद्ध कर रखा था। जाम स्थल पर पुलिस प्रशासन नजर बनाए रखी थी। अंचलाधिकारी रंजन यादव व थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति भी जाम स्थल पहुचे ,स्थानीय ग्रामीणों को समझाते कहा कि घायल का ईलाज के खर्च व दुकान में हुई क्षति का मुआबजा दिलवाने में सहयोग करेंगे। इसी आश्वासन में ग्रामीणों ने जमा हटवाया..कड़ी मशक्कत के बाद साढ़े चार घन्टों बाद सड़क जाम हटी.जाम में घन्टों छोटी बड़ी वाहन फंसे रहे