हजारीबाग इचाक थाना क्षेत्र के सलपर्णी पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूटपाट और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 15 अप्रैल को घटी थी, जब अज्ञात अपराधियों ने पेट्रोल पंप मैनेजर से लूट के दौरान उनकी हत्या कर दी थी।जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इस वारदात में और कौन-कौन शामिल था। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल था, लेकिन पुलिस की तत्परता से लोगों में एक बार फिर विश्वास कायम हुआ है। एसपी ने कहा कि जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और कानून अपना काम करता रहेगा।