WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Group
Join Now

जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय के बाहर बुधवार को अफरा-तफरी मच गई। चोरी के आरोप में पकड़े गए दो युवक पुलिस जीप से कूदकर फरार होने की कोशिश करने लगे। घटना के दौरान पुलिस ने तुरंत पीछा किया और एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों पर टाटा स्टील कंपनी परिसर में चोरी करने का आरोप है। बिष्टुपुर पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही थी। प्रक्रिया के तहत दोनों को एसएसपी कार्यालय लाया गया था, जहां फिंगर प्रिंट लिए जाने थे। इसी बीच दोनों ने अपने हाथ में बंधी रस्सी काट ली और पुलिस को चकमा देकर जीप से कूद गए। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा।