देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के सुजानी के समीप छापेमारी कर पुलिस ने दो साइबर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 3 मोबाइल और 5 सिम कार्ड को किया बरामद। पुलिस ने बताया कि दोनों साइबर आरोपी व्हाटप्स के माध्यम से बैंक कस्टमर को लिंक भेजकर ठगी करने का काम करता था। कोई भी apk फाइल ना करें टच । व्हाट्सएप पर पीडीएफ फाइल भेजा जाता है जिसके लास्ट में Apk लिखा होता है। पीडीएफ फाइल को टच करने बाद मोबाइल का कंट्रोल साइबर अपराधी के पास चल जाता है और फिर साइबर अपराधी उसके माध्यम से बैंक खाता का पैसा ट्रांसफर कर लेता है। इस प्रकार के फर्जी Apk फाइल को ओपन करने से बचे।
गिरफ्तार किए गए साइबर ठग की अपराध शैली इस प्रकार हैं
1. गूगल पर अपना फर्जी मोबाईल नम्बर कस्टमर केयर के नाम से अपलोड कर साईबर ठगी करना।2. फर्जी Phonpe/Paytm Customer Care पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को Cash Back का झांसा देकर Phonpe Gift Card Create करवाकर उसे Redeem कर ठगी करना ।3. फर्जी Airtel Payment Bank पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर Airtel Thanks App के माध्यम से Airtel Payment Bank credit card बंद कर उपभोक्ताओं को झांसा देकर तथा आम सहायता के रूप में कार्ड को पुनः चालू कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करना । गिरफ्तार अभियुक्त सोनू रवानी 29 वर्ष महतोडीह थाना जसीडीह चंदन कुमार दास 25 वर्ष तिलोना थाना देवीपुर जिला देवघर।