साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड स्थित चाणक्या होटल के आगे दो अपराधियों ने रविवार की रात लगभग 8 बजे दुकान में घुस कर दुकानदार को गाली मार दी।

जिससे दुकानदार की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। इसके पहले घायल को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार साह उर्फ गुड्डू साह अपने मकान के नीचे जीएस इलेकटोनिक्स नामक दुकान में बैठा था। तभी दो नकाबपोश अपराधी वहां बाइक से पहुंचे। दुकान में घुसते ही काला रंग का गमछा से चेहरा ढंके अपराधी ने दुकानदार को गाली मार दी। ग़ोली दुकानदार के दाहिने सीने में लगी। इसके बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए। आननफानन में स्थानीय लोगों व दुकानदारों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार घटना से 10 मिनट पहले गुड्डू साह अपने पुत्री के लिए पास के ही मेडिकल से दवा लेकर दुकान लौटा था। जैसे ही गुड्डू दुकान में बैठा अपराधियों ने उसे ग़ोली मार दी। सूचना मिलते ही नगर व जिरवाबाड़ी थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के दुकानों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाशों के आने, ग़ोली मारने और फिर फरार होने का दृश्य कैद हुआ है। हालांकि दोनों ने अपना चेहरा ढांक रखा था। इधर सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार सिंह ने घटना स्थल पहुंच मामले की जांच-पड़ताल और असपास के लोगों से पूछताछ की है।