देवघर में मंगलवार दोपहर में हुई बारिश और बज्रपात के कारण देवघर जिला में दो व्यक्ति की मौत हो गई।

जिला के सारवाँ प्रखंड क्षेत्र के पाहरिया पंचायत के बेलटिकरी गाँव निवासी गोपाल मंडल और बेजुकुरा पंचायत के परसोडीह निवासी विशेश्वर यादव की वज्रपात से मृत्यु हो गई।

असामयिक निधन की सूचना प्राप्त होते ही मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाने व सांत्वना प्रदान करने पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पहुंचे बेल्टीकरी और परसोडीह गांव पहुंचे और दोनों ही पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाने के साथ कहा कि यथाशीघ्र झारखंड सरकार द्वारा नियमानुकूल सरकारी सहायता का लाभ परिजनों को प्रदान करवाया जाएगा।

इस दुःख की बेला में वे पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। मौके पर पूर्व कृषि मंत्री के साथ पूर्व मुखिया परशुराम वर्मा,नंदकिशोर मांझी,श्रीकांत सिंह समेत अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे