सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली टीओपी के डोभो डेम में जमशेदपुर के नहाने आए चार युवक, नहाने के क्रम में दो युवकों के डूबने से मौत हो गई

वही दो युवकों को स्थानीय लोगों ने बचाया, इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों डूबे हुए युवकों को बाहर निकलकर आनन फानन में टीएमएच हॉस्पिटल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया, मृतक युवकों के नाम आशीष कुमार सिंह और दूसरा युवक अमरजीत सिंह है, मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोग टीएमएच अस्पताल पहुंचे, परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल देखने को मिला, वही चारों युवक प्राइवेट जॉब किया करते थे, कल चारों दिल्ली वैष्णो देवी जाने की तैयारी कर रहे थे जहां आज शाम सभी लोग एक कार में बैठकर डोभो डेम पहुंचे, जहां नहाने के दौरान दो दोस्तों की मौत हो गई वहीं दो युवक बाल बाल बच गए, फिलहाल परिवार के लोगों का कहना है कि हादसा या हत्या, क्योंकि घटना के दौरान जो दो दोस्त मौजूद थे वह दोनों दोस्त टीएमएच अस्पताल से फरार हो गए हैं, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है l