झारखंड की आवाज

घर में घुसकर महिला से छेड़खानी ग्रामीणों ने आरोपी को बनाया बंधक -

घर में घुसकर महिला से छेड़खानी ग्रामीणों ने आरोपी को बनाया बंधक

मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चुंगल से आरोपी को छुड़ाया

साहेबगंज/ उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी प्राणपुर पंचायत के तोफाजूल टोला गांव में रविवार को एक व्यक्ति को महिला से छेड़खानी के आरोप में ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी को एक पेड़ से बांधकर बंधक बना लिया। उधर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाना ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी को पेड़ से बंधा हुआ साफ देखा जा सकता है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना रविवार को उस समय हुई जब गांव का ही मोहिउद्दीन शेख उर्फ मोहिया नामक व्यक्ति एक महिला के घर में अकेला होने का फायदा उठाकर उसके साथ कथित तौर पर गलत हरकत करने लगा। महिला ने अपनी आबरू बचाने के लिए तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला का शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मोहिउद्दीन शेख उर्फ मोहिया को रंगे हाथ पकड़ लिया और उन्हें एक पेड़ से बांधकर बंधक बना लिया। इसके बाद, ग्रामीणों ने बिना देर किए घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही राधानगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर बंधक बनाए गए आरोपी को छुड़ाया और उसे थाना ले गई। फिलहाल, आरोपी से घटना के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। हालांकि, इस मामले को लेकर गांव में सुलह-समझौते की चचाएं भी गर्म हैं। सूत्रों की मानें तो दोनों पक्षों के बीच मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी।

Leave a Comment