दिल्ली के सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह 7 बजे से वोटिंग स्टार्ट है शाम 6 बजे तक वोटिंग किया जाएगा।

पीएम ने वोटरों से अपील किया कहा याद रखना पहले मतदान फिर जलपान । सुबह 7 बजे से वोटिंग स्टार्ट हो गया सेना प्रमुख ने भी वोटिंग किया और कहा कि सभी आए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 8 फरवरी को मतों की होगी गिनती दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों पर भाजपा कांग्रेस और आप (Aam Aadmi Party) के अलावा कुल 29 पार्टियां चुनावी मैदान में उतरी हैं। कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं वही 96 महिला प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वोटिंग के लिए कुल 13766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां वोटिंग कराई जा रही है। 83.76 लाख पुरुष मतदाता वही 72.36 लाख महिला मतदाता 1267 थर्ड जेंडर मतदाता हैं कुल 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में उप चुनाव भाजपा सपा आपमें सामने
उत्तर प्रदेश के अयोध्या के अंतर्गत आने वाला एक मात्र विधानसभा सीट मिल्कीपुर में भी उप चुनाव हो रहा है और यहां से समाजवादी पार्टी के विधायक सांसद बन गए जिसके बाद मिल्कीपुर की सीट खाली हुई थी। Milkipur से सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत कुमार को उम्मीदवार बनाया है वही भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को उम्मीदवार बनाया है। कुल 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सपा व भाजपा के बीच है। उप चुनाव के लिए मतदान जारी है। मतगणना आठ फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज में होगी। 3 लाख 70 हजार 829 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग।
मतदान शुरू होते ही अखिलेश ने किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा निर्भीक मतदान ही लोकतंत्र को शक्तिशाली बनाता है। अपने हक़ को पाने के लिए आगे आइए और एक-एक मत डालकर अपने भविष्य का रास्ता स्वयं बनाइए।मतदान भी, सावधान भी!