देवघर में कांग्रेस नेता सह झारखंड सरकार के स्वास्थ मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर बयान देते हुए कहा कि किसी भी हाल में हम यह संशोधन बिल झारखंड में लागू नहीं होने देंगे।

उन्होंने आगे नीतीश कुमार और चिराग पासवान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिम समाज ने नीतीश कुमार को विधायक सांसद मंत्री और मुख्यमंत्री बनाया लेकिन नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के साथ धोखा कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यकों की भलाई मोदी सरकार नहीं कर सकती है तो बुरा क्यों करते हैं।
हमें समझ में नहीं आता है कभी तीन तलाक तो कभी एन आर सी तो सीएए ले आते हैं जब मुस्लिम समाज ने इसकी मांग नहीं की तो केंद्र सरकार ने इसे क्यों लाया। आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करते हैं कि वो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए हैं। और हमलोग झारखंड में लागू नहीं होने देंगे वहीं आगामी चुनाव में बिहार में भी हमलोगों की सरकार बनेगी तो वहां भी वक्फ संशोधन बिल लागू नहीं होने देंगे।