झारखंड की आवाज

Sawan Mela News। Baba Bedhynath Dham में चार अरघा से बाबा पर होगा जलार्पण -

Sawan Mela News। Baba Bedhynath Dham में चार अरघा से बाबा पर होगा जलार्पण

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Deoghar राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन को लेकर विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने आईएमसीआर, नेहरू पार्क, क्यू कॉम्प्लेक्स, फुट ओवरब्रिज, बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का जायजा लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त की मौजूदगी में भक्तों की सुविधा को देखते हुए हर साल की तरह अरघा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। मेले में चार अरघा से होगा जलार्पण बाबा मंदिर में श्रावणी मेले के दौरान चार अरघा लगाया जायेगा। एक मुख्य अरघा जो बाबा मंदिर के मंझला खंड में लगेगा, यहां पर आम कतार तथा कूपन लेकर आये भक्त जलार्पण व बाबा का दर्शन कर बाहर निकलेंगे। वहीं तीन बाह्य अरघा जो की निकास द्वार के पास नीर कुंड के निकट लगाया जायेगा। यहां पर असहाय व कम समय में जलार्पण की चाहत रखने वाले लोग जलार्पण करेंगे। इस अरघा का जल पाइप लाइन के माध्यम से नीर कुंड के रास्ते बाबा पर अर्पित होगा।इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु क्यू कॉम्प्लेक्स के हॉलों में स्पाईरल की व्यवस्था, सभी शौचालय की सफाई, शुद्ध पेयजल की व्यापक व्यवस्था के साथ स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया, ताकि होल्डिंग पॉइंट में श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने नाथबाड़ी, नेहरू पार्क, आईएमसीआर का निरीक्षण कर की गई तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आगे बाबा मंदिर में साफ-सफाई, सुरक्षा-व्यवस्था, सुलभ जलार्पण, शीघ्र दर्शनम व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धता एवं अन्य सुरक्षा मानकों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।

Leave a Comment