जमशेदपुर बिस्टुपुर के चैम्बर भवन सभागार में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ, जंहा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य मे पैसा कानून लागु होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अब तो हाई कोर्ट ने भी राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस भेज दिया है, अब राज्य सरकार को पैसा कानून लागु कर देना चाहिए, रघुवर दास ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन है, जो अपने आप को आदिवासीयों का हितैसी बताते है, फिर मुख्यमंत्री किस दबाव मे है कि वे राज्य मे पैसा कानून नहीं लागु कर रहें है, रघुवर दास ने कहा कि राज्य मे वैसी शक्तियाँ काम कर रही है जो राज्य मे पैसा कानून को लागु नहीं होने देना चाहती है, उन्होंने कहा कि राज्य मे पैसा कानून लागु होगा तो राज्य के आदिवासीयों को ही इसका लाभ मुलेगा, रघुवर दास ने कहा कि देश के 8 राज्यों मे पैसा कानून लागु है, केवल ओडिसा ओर झारखण्ड मे ही यह कानून लागु नहीं है, रघुवर दास ने कहा कि अब आदिवासी जाग रहें है ओर इस पैसा कानून को लागु करने को लेकर आंदोलन भी कर रहें है, रघुवर दास ने कहा कि एक बार फिर उलगुलान कटने की जरूरत है, जिस प्रकार अंग्रेजी साशन के खिलाफ पहले आदिवासियों ने ही उलगुलान किया था, आज पैसा कानून को लेकर उसी प्रकार उलगुलान करने की अवश्यकता है, उन्होंने कहा की बारिश के मौसम के बाद वे खुद जन चौपाल लगा कर आदिवासियों को जगाने का काम करेंगे, ज़ब तक राज्य मे पैसा कानून लागु नहीं होगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा।