झारखंड की आवाज

देवघर सावन मेला में गाड़ी पार्किंग कहां करें ? देखिए किस राज्य की गाड़ी के लिए कहां बनी है पार्किंग -

देवघर सावन मेला में गाड़ी पार्किंग कहां करें ? देखिए किस राज्य की गाड़ी के लिए कहां बनी है पार्किंग

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गयी कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 11 जुलाई, 2025 से प्रारम्भ होने जा रहा है। ऐसे में श्रावणी मेला के अवसर पर देवघर शहरी क्षेत्र में विधि एवं यातायात व्यवस्था को नियंत्रित रखने एवं अत्यधिक भीड़-भाड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था के सरलीकरण तथा अन्य आवश्यक बिंदुओं पर विधि-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था संबधी पदाधिकारियों, बस, ट्रक, ऑटो ऑनर्स एसोसिएशन के साथ विचार विमर्श कर देवघर शहरी क्षेत्र एवं आस-पास में प्रभावी यातायात व्यवस्थाओं, वाहनों के परिचालन, ठहराव स्थल के संबंध में निम्न निर्णय लिया गया है।

No Entry Point, One way एंव रुट डायवर्ड जोन

राजकीय श्रावणी मेला-2025 के अवसर पर भारी वाहनों तथा अन्य व्यवसायिक वाहनों (टोटो/टेम्पु एंव अन्य वाहनों) के No Entry Point, One way एंव रुट डायवर्ड जोन:

दुमका, बासुकीनाथ की ओर से आने वाली सभी भारी वाहन, बस, ट्रक, टैक्टर एंव अन्य माल वाहक गाड़़ी को हिण्डोलावरण मोड़ से बाँयें मुड़कर तपोवन, चरकी पहाड़ी, उजाला चौक, पुराना कुण्डा मोड, हथगड़ मोड़ एंव कोरियासा मोड़ होते हुये गिरीडीह, चकाई, जमुई, बिहार की ओर जाएगी।

राँची, गिरीडीह, देवीपुर की और से आने वाली सभी भारी वाहन, बस, ट्रक, ट्रैक्टर एंव अन्य माल वाहक गाड़ी भारत पेट्रोल पम्प से सीधे परमेश्वर चौक (रोहिणी) से बाँयें रोहिणी शहीद द्वार से बाँयें होते हुए जसीडीह होते हुए टाभाघाट होते हुए मानिकपुर चौक से दाहिने दर्दमारा, दुम्मा के रास्ते रिखिया बाजार होते हुए मोहनपुर बाजार वहाँ से अपने गन्तव्य की ओर जायेगें।

चकाई, जमुई, बिहार की और से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एंव अन्य माल वाहक गाडी़ भागलपुर, गोडडा, हँसडीहा, दुमका, बासुकीनाथ की ओर जाने वाली वाहन मानिकपुर से बाएं दर्दमारा होते हुए दुम्मा के रास्ते रिखिया हाट होते हुए टी0ओ0पी0 से दाहिने मोहनपुर बाजार से अपने गन्तव्य की ओर जाएगी।

भागलपुर/गोडडा, हंसडीहा की और से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एंव अन्य माल वाहक गाड़ी मोहनपुर बाजार से सीधे देवघर के रास्ते चौपा मोड से बाँये दुमका रोड हिडोलावरण से दाहिने तपोवन होते हुए पुराना कुण्डा मोड़, हथगढ मोड़, कोरियासा मोड़ होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएगें।

सारवां/सारठ की और से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, ट्रैक्टर एंव अन्य मालवाहक गाड़ी सारवाँ/सारठ की और से आने वाली सभी भारी वाहन हथगढ मोड से बाँये देवसंघ के रास्ते कोरियासा होते हुए भारत पेट्रोल पम्प से दाँयें परमेश्वर चौक से बाँयें रोहिणी बाजार हेते हुए रोहिणी शहीद द्वार जसीडीह होते हुए ताभाघाट, मानिकपुर चौक से दाहिने दर्दमारा होते हुए दुम्मा के रास्ते रिखिया हाट होते हुए टी0ओ0पी0 से दाहिने मोहनपुर बाजार से अपने गन्तव्य की ओर जाएगी।

सुल्तानगंज की और से आने वाली सभी भारी वाहन बस, ट्रक, टैक्टर एंव अन्य मालवाहक गाड़ी दुमका, भागलपुर, गोडडा, हँसडीहा की ओर जाने वाली मालवाहक गाड़ी दर्दमारा बॉर्डर से बाँयें रिखिया हाट होते हुए टी0ओ0पी0 से दाहिने मोहनपुर बाजार से अपने गन्तव्य की ओर जाएगी।

चकाई, जमुई, गिरिडीह, राँची जाने वाली मालवाहक गाडी दर्दमारा बॉर्डर से दाँयें झिगांझाल होते हुए मानिकपुर से दाहिने जमुई के रास्ते अपने गन्तव्य की ओर जाएगें।

शहर के बाहरी क्षेत्र में कुल-07 पड़ाव/पार्किंग स्थल तथा 04 वैकल्पिक पार्किंग स्थल होगें

No.01 ISBT Bagmara Bus Stand पार्किंग स्थल (मोटरसाईकिल एवं छोटी वाहनों के लिए): सुल्तानगंज, चकाई, जमुई, बाँका, गिरिडीह, राँची की ओर से आने वाली श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए।

No. 02 कोठिया मैदान पार्किंग स्थल (बड़ी एवं छोटी वाहनों के लिए):- सुल्तानगंज, चकाई, जमुई, बाँका, गिरिडीह, राँची की ओर से आने वाली श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए।

No.03 परितत्रंाण मेडिकल कॉलेज मैदान पार्किंग स्थल (बड़ी एवं छोटी वाहनों के लिए):- सुल्तानगंज, चकाई, जमुई, बाँका, गिरिडीह, राँची की ओर से आने वाली श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए। No.04 सरसा/कुशमाहा मैदान पार्किंग स्थल (बड़ी एवं छोटी वाहनों के लिए):-सुल्तानगंज, चकाई, जमुई की ओर से आने श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए।

No.05 भालुआ मैदान (नियर दुम्मा वार्डर) पार्किंग स्थल (बड़ी एवं छोटी वाहनों के लिए):- सुल्तानगंज, चकाई, जमुई की ओर से आने वाली श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए।

No.06 रिखिया बंजरगबली मंदिर के पास पार्किंग स्थल (बड़ी एवं छोटी वाहनों के लिए):- सुल्तानगंज, चकाई एवं जमुई की ओर से आने वाली वाहनों के लिए।

No.07 हथगड़ मैदान पार्किंग स्थल (बड़ी एवं छोटी वाहनों के लिए):- दुमका, बासुकीनाथ, गोडडा, भागलपुर की ओर से आने वाली श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए।

Leave a Comment