झारखंड की आवाज

ट्रक को पकड़ने के चक्कर में पुलिस जवान आया कंटेनर के चपेट में हुई मौ" त -

ट्रक को पकड़ने के चक्कर में पुलिस जवान आया कंटेनर के चपेट में हुई मौ” त

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hazaribag जिला के चरही थाना में पदस्थापित झारखंड पुलिस के जवान रमाशंकर पांडेय की मौत सेवा देने के दौरान हो गई । चरही पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक से चोरी का डीजल का तस्करी हो रहा है । इस सूचना के आलोक में उस ट्रक का पीछा करने के दौरान यह घटना घटी है। हजारीबाग के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद ने बताया चरही पुलिस को ट्रक पर कुछ संदिग्ध गतिविधियों का संदेह हुआ। गश्ती दल ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन ट्रक चालक ने रफ्तार तेज कर दी और भाग निकला। इसके बाद चरही पुलिस ने मांडू थाना को सूचना दी। मांडू थाना के जवानों ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर ट्रक को रोकने की कोशिश की। लेकिन ट्रक चालक डिवाइडर पर चढ़ते हुए बैरिकेड को तोड़ दिया और ट्रक में सवार 5 से 6 लोग मौके से फरार हो गए। पीछे से आ रहे हैं कंटेनर गाड़ी ने गश्ती दल में शामिल जवान रमाशंकर पांडेय को अपने चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई है। इधर पोस्टमार्टम के बाद उनके शव को पुलिस लाइन हजारीबाग लाया गया। जहां पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों के द्वारा मृत जवान को अंतिम सलामी दी गई। इसके साथ ही उनके परिजन को संतावना दिया गया। साथ ही बताया की चुकी काम करने के दौरान इनकी मृत्यु हुई है अतः इन्हें शहीद कहा जाना चाहिए।

वहीं इनके परिजनों ने बताया कि रमाशंकर पाण्डे पिता भुवनेश्वर पाण्डेय ग्राम पेना पोस्ट भन्डार थाना विश्राम पुर जिला पलामू के रहने वाले 2005 बैच के आरक्षी है तथा वर्तमान में चरही थाना में सेवारत थे। मृतक आरक्षी विवाहित थे पत्नी के अलावा इनके तीन बच्चे जिनमें दो पुत्र तथा एक पुत्री है।

Leave a Comment