देवघर सारठ मुख्य मार्ग पर कुंडा मोड लाल कोठी के समीप देवघर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा हेलमेट चैकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में एक बाइक को रोका और बाइक अनियंत्रित हो गया और बाइक पर सवार एक महिला गिर गई जिससे महिला की मौत हो गई।

जिसके बाद लोग लोगों में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला । घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल को भी घटना स्थल पर भेजा गया वही मामले की सूचना पर आजसू के जिला अध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे और कहा कि हेलमेट के नाम पर पुलिस अवैध फाइन वसूली के वजह से चलती मोटर साइकिल से जबरन चाबी छीनने के वजह से आज एक बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई ।
यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है 👇👇
चाबी छीनने के वजह से एक महिला जिसका नाम रेणु देवी, पति स्व बलभद्र साह, पता मानिकपुर, जसीडीह उनका मौके पर ही मौत हो गया । जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया एवं इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया । साथ ही देवघर ट्रैफिक पुलिस की अवैध उगाही और चाबी छीलने के प्रयास पर महिला की मौत हो जाने का भारी विरोध प्रदर्शन किया । आगे कहा कि आजसू पार्टी इस घटना की घोर निंदा करती है और भविष्य में ऐसी घटना नहीं घटे इसके लिए देवघर जिला प्रशासन एवं झारखंड सरकार से इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की । साथ ही मृतक के पीड़ित परिवार को ₹5 लाख लाख मुआवजा देने की भी मांग झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री से किया ।
जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य द्वारा कहा गया कि ट्रैफिक चेकिंग कर रोजाना अवैध वसूली किया जा रहा है | जिस स्थान पर चेकिंग लगाया गया था उसके पास ही 2 बड़े प्राइवेट अस्पताल है जहां इलाज के लिए लोग मरीज लेकर जाते है । ऐसे जगह पर बाइक चेकिंग लगाने से आय दिन आम जनों को भारी परेशानी होती है ।