देवघर जिला के देवीपुर में स्थित एम्स के मुख्य गेट पर सब ठेकेदारों और मजदूरों ने एन के जी इंफ्रास्ट्रक्चर ओर एन बी सी सी के खिलाफ 8 महीनों से पेमेंट नहीं दिए जाने पर धरना प्रदर्शन किया ।

धरना पर बैठे मजदूरों का कहना है कि एम्स निर्माण कराने में एन के जी इंफ्रास्ट्रक्चर ओर एन बी सी सी द्वारा सब कॉन्टैक्टर से पिछले 5 साल से काम कराया जा रहा था। इसके बाद पिछले 8 महीना से सब कॉन्टैक्टर को पेमेंट नहीं किए जाने पर मजदूर को पैसा समय पर नहीं दिया जा रहा था । वहीं अब दूसरे सब – कॉन्टैक्टर के द्वारा काम कराया जा रहा है । जिस कारण सब-कॉन्टैक्टर ने इस मामले को लेकर एम्स के निर्देशक को भी आवेदन देकर एनकेजी और एनबीसीसी के द्वारा भुगतान करने की मांग कर रहा था । लेकिन पीछे 8 महीना से भुगतान नहीं मिलने के कारण सब कॉन्टैक्टर और मजदूरों को जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण सभी ने मिलकर एम्स के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपने मजदूरी को जल्द से जल्द भुगतान कराने की मांग की है।