झारखंड की आवाज

मंत्री और पूर्व मंत्री के हाथों युवा अधिवक्ताओं और समाजसेवियों को मिल "देवघर रत्न" -

मंत्री और पूर्व मंत्री के हाथों युवा अधिवक्ताओं और समाजसेवियों को मिल “देवघर रत्न”

देवघर में युवा अधिवक्ताओं और समाजसेवियों को मिला देवघर रत्न सह सर्वोच्च नागरिक सम्मान ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर में तिलक सेवा समिति देवघर द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह में देवघर रत्न सह सर्वोच्च नागरिक सम्मान 2025 बड़े ही धूम धाम के साथ सम्पन्न हुआ सर्व प्रथम झारखंड सरकार के जल संसाधन मंत्री हफीजूल हसन और देवघर विधानसभा के विधायक सुरेश पासवान , समाजसेवी परिमल कुमार सिंह और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ललित कुमार यादव का सम्मान

उसके बाद मंत्री हाफिजूल हुसैन ने समाजसेवी अवधेश प्रजापति डॉक्टर प्रियंका और अन्य समाजसेवियों को मंत्री ने सम्मानित किया साथ ही पूर्व मंत्री सह देवघर विधायक सुरेश पासवान ने युवा अधिवक्ताओं को अपने हाथों से सम्मान स्वरूप पुस्तक भेंट कर और शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया।

युवा अधिवक्ता कुंदन आनंद को सम्मानित करते पूर्व मंत्री सह देवघर विधायक सुरेश पासवान

मौके पर युवा समाज सेवी सूरज झा महिला समाज सेवी रूपाश्री देवघर जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव कृष्णधन खवाड़े पूर्व अध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद यादव समिति के केंद्रीय अध्यक्ष हरे कृष्ण राय प्रोफेसर रामानंदन सिंह पूर्व प्रधान जिला जज चंद्र शेखर पांडेय समिति के महासचिव डॉक्टर विक्रम कुमार महासचिव विपुल कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष राजेश कुमार शाही और उच्च न्यायालय के अधिवक्ता ललित कुमार यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मंत्री ने समिति के कार्यों की प्रशंसा कर सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में समिति द्वारा किया जा रहा कार्य कबीले तारीफ है साथ ही उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि देवीपुर में समिति द्वारा प्रस्तावित तिलक सेवा आश्रम सह तिलक बाल विद्यालय के भवन निर्माण हेतु अपने कोश से 5 लाख रुपए देने की घोषणा कि उपस्थित । देवघर विधायक सुरेश पासवान ने भी समिति के कार्यों कि प्रशंसा करते हुए अपने कोष से मदद करने की बात कही ।

Leave a Comment